फिनो पेमेंट बैंक सरकारी है या प्राइवेट Fino Bank Sarkari Hai Ya Private अधिकांश लोग जानना चाह रहे हैं । क्योंकि वर्तमान समय में फिनो बैंक भारत में काफ़ी लोकप्रिय बैंकिंग संस्था बन चुकी है । जी हाँ फिनो बैंक की बात किया जाए तो यह एक प्राइवेट बैंक है । फिनो बैंक की शुरुआत वर्ष 2006 में Fino Paytech के नाम से शुरू हुई थी । जबकि 2017 में भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा लाईसेंस मिलने के बाद इसकी स्थापना 04 अप्रैल 2017 को फिनो पेमेंट बैंक के रूप में हुआ है । फिनो बैंक का मुख्यालय जुईनगर, नवी मुंबई में है, जबकि इसकी शाखाए देश के कई राज्यों में स्थित है ।
फिनो बैंक सरकारी है या प्राइवेट |
FAQ
फिनो पेमेंट बैंक सरकारी है क्या?
फिनो पेमेंट बैंक एक प्राइवेट बैंक है ।
फिनो बैंक की स्थापना कब हुई थी?
फिनो बैंक की स्थापना 04 अप्रैल 2017 में हुई थी ।
क्या फिनो बैंक सरकारी है?
नहीं, फिनो पेमेंट बैंक पूरी तरह एक प्राइवेट बैंक है ।
फिनो बैंक किस देश का बैंक है?
फिनो बैंक भारतीय बैंक है जिसके द्वारा छोटे बड़े गांव और शहरों में बैंकिंग सुविधाएं दी जा रही है ।
फिनो बैंक का मालिक कौन है?
फिनो बैंक का मालिक ऋषि गुप्ता है ।
फिनो बैंक का ब्रांच कहां है?
फिनो बैंक का ब्रांच उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, दिल्ली के अलावा कई राज्यों में है ।
फिनो बैंक का ओनर कौन है?
फिनो बैंक का ओनर ऋषि गुप्ता है ।
फिनो बैंक का फोन नंबर क्या है?
फिनो बैंक का फोन नंबर 02268681414 है ।
ये भी जानिए:-
इंडियन बैंक सरकारी है या प्राइवेट?
एक्सिस बैंक सरकारी है या प्राइवेट?
केनरा बैंक सरकारी है या प्राइवेट?
भारतीय स्टेट बैंक सरकारी है या प्राइवेट?
बैंक ऑफ बड़ौदा सरकारी है या प्राइवेट?
पंजाब नेशनल बैंक सरकारी है या प्राइवेट?
बैंक ऑफ इंडिया सरकारी है या प्राइवेट?
Post a Comment