भारत का प्रथम बैंक कौन सा है Bharat Ka Pratham Bank Kaun Hai जानने आये हैं तो सबसे पहले बताना चाहूँगा, भारत का प्रथम बैंक ‘बैंक ऑफ हिन्दुस्तान’ था जिसे 1770 में स्थापित किया गया था, लेकिन सुचारु रूप से नहीं चलने के कारण 1832 में पूर्णत बंद कर दिया गया । हालांकि, इसके बाद कई बैंकों की स्थापना की गई और नही चलने की वजह से बंद हो गए और कुछ बैंक आज भी देश में कार्यरत है । जैसे की भारतीय स्टेट बैंक भारत का पहला बैंक के रूप में जाना जाता है । क्योंकि भारतीय स्टेट बैंक की स्थापना इंपीरियल बैंक का नाम बदलकर 1955 में किया गया था । जबकि इंपीरियल बैंक की स्थापना 1921 में बैंक ऑफ कलकत्ता (1806), बैंक ऑफ बॉम्बे (1840), बैंक ऑफ मद्रास (1843) से हुआ था ।



भारत का प्रथम बैंक कौन सा है?
भारत का प्रथम बैंक कौन सा है?




FAQ


भारत का प्रथम बैंक कौन सा है?


भारतीय स्टेट बैंक भारत का प्रथम बैंक है, जिसकी स्थापना इंपीरियल बैंक का नाम बदलकर किया गया है ।



भारत में पहला बैंक कब स्थापित हुआ?


भारत में पहला बैंक 1770 में ‘बैंक ऑफ हिन्दुस्तान’ को स्थापित किया गया था ।



भारत का सबसे पहला बैंक कौन सा था?


भारत का सबसे पहला बैंक ‘बैंक ऑफ हिन्दुस्तान’ था ।



भारत का सबसे पुराना बैंक कौन सा है?


भारतीय स्टेट बैंक भारत का सबसे पुराना बैंक है ।



भारतीय स्टेट बैंक की स्थापना किसने की


भारतीय स्टेट बैंक की स्थापना स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद भारत सरकार द्वारा ने की थी ।



ये भी जानिए:-


भारत का सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक कौन सा है?

भारत का सबसे बड़ा राष्ट्रीयकृत बैंक कौन सा है?

भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक बैंक कौन सा है?

विश्व में सबसे अधिक किस बैंक की शाखाएं है?

भारत का सबसे बड़ा वाणिज्यिक बैंक कौन सा है?

भारत में पहला बैंक कब स्थापित किया गया था?

भारत में सर्वाधिक शाखाए किस विदेशी बैंक की है?

Post a Comment