भारत में प्राइवेट बैंक कौन कौन से हैं Bharat Mein Private Bank Kaun Kaun Se Hain अधिकांश भारतीय जानना चाह रहे हैं । क्योंकि वर्तमान समय में सरकारी बैंकों के मुक़ाबले प्राइवेट बैंकों द्वारा बेहतरीन बैंकिंग सेवाएँ प्रदान किया जा रहा है । यदि आप प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं या प्राइवेट बैंक में किसी प्रकार का खाता खुलवाकर अधिक से अधिक ब्याज अर्जित करने के अलावा बढ़िया बैंकिंग सुविधाओं का लाभ लेने की सोच रहे हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए बेहद ही महत्वपूर्ण है । इस आर्टिकल में भारत के प्राइवेट बैंक कौन कौन सी है जानकारी मौजूद है ।



भारत में प्राइवेट बैंक कौन कौन से हैं?
भारत में प्राइवेट बैंक कौन कौन से हैं?




भारत के प्राइवेट बैंकों के नाम Bharat Ke Private Bank


1. यस बैंक

2. बंधन बैंक

3. डीसीबी बैंक

4. ऐक्सिस बैंक 

5. फेडरल बैंक

6. इंडसइंड बैंक

7. कर्नाटक बैंक

8. नैनीताल बैंक 

9. सीएसबी बैंक

10. धनलक्ष्मी बैंक

11. आरबीएल बैंक

12. करूर वैश्य बैंक

13. एचडीएफसी बैंक 

14. सिटी यूनियन बैंक

15. कोटक महिंद्रा बैंक

16. साउथ इंडियन बैंक

17. आईडीबीआई बैंक

18. जम्मू और कश्मीर बैंक

19. आईडीएफसी फर्स्ट बैंक

20. आईसीआईसीआई बैंक

21. तमिलनाडु मर्केंटाइल बैंक



FAQ


भारत में प्राइवेट बैंक कितनी है?


2024 के अनुसार भारत में कुल 21 प्राइवेट बैंक है ।



भारत का सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक कौन सा है?


एचडीएफसी बैंक भारत का सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक है ।



भारत के प्राइवेट बैंक कौन कौन सी है?


यस बैंक, बंधन बैंक, डीसीबी बैंक, ऐक्सिस बैंक, फेडरल बैंक, इंडसइंड बैंक, कर्नाटक बैंक, नैनीताल बैंक, सीएसबी आदि भारत के प्राइवेट बैंक है ।



प्राइवेट बैंकों में सबसे अच्छा बैंक कौन सा है?


एचडीएफसी प्राइवेट बैंकों में सबसे अच्छा बैंक है ।



भारत में नंबर 3 प्राइवेट बैंक कौन है?


भारत में नंबर 3 प्राइवेट बैंक एचडीएफसी, आईसीआईसीआई, एक्सिस बैंक है ।



भारत का पुराना प्राइवेट बैंक कौन सा है?


सिटी यूनियन बैंक भारत का सबसे पुराना बैंक है, इसकी स्थापना 31 अक्टूबर 1904 में हुई है ।



ये भी जानिए:-


सहकारी बैंक लिस्ट

सरकारी बैंक के नाम

कमर्शियल बैंक के नाम

वाणिज्यिक बैंक के नाम

सार्वजनिक बैंक नाम लिस्ट

राष्ट्रीयकृत बैंकों के नाम लिस्ट

स्मॉल फाइनेंस बैंक नाम लिस्ट

Post a Comment