कमर्शियल बैंक कौन-कौन से हैं?

कमर्शियल बैंक कौन-कौन से हैं Commercial Bank Kaun Kaun Se Hain जानने आये हैं तो शायद आपको अच्छी तरह पता होगा कि, कमर्शियल बैंकों को व्यापारिक बैंक भी कहा जाता है । क्योंकि सभी कमर्शियल बैंक लाभ कमाने के उद्देश्य से ग्राहकों को बैंकिंग सेवाएँ प्रदान करता है । आज-कल भारत में कई प्रकार के कमर्शियल बैंक मौजूद है, जिसके द्वारा बेहतरीन बैंकिंग सेवाएँ देने का पेशकश किया जा रहा है । अगर आप प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो इस आर्टिकल में भारत में कमर्शियल बैंक कौन-कौन सी हैं सभी कमर्शियल बैंकों के नाम जानने को मिल जाएगा ।



कमर्शियल बैंक कौन-कौन से हैं?
कमर्शियल बैंक कौन-कौन से हैं?




कमर्शियल बैंक कौन-कौन सी हैं Commercial Bank Kaun Kaun Si Hai


भारत में कमर्शियल बैंकों को कई क्षेत्रों में रखा गया है जो की निम्नलिखित प्रकार है-


1. सरकारी बैंक (Government Bank)


यूको बैंक

सेंट्रल बैंक

केनरा बैंक

बड़ौदा बैंक

यूनियन बैंक

इंडियन बैंक

बैंक ऑफ इंडिया

भारतीय स्टेट बैंक

बैंक ऑफ महाराष्ट्र

पंजाब नेशनल बैंक

पंजाब एंड सिंध बैंक

इंडियन ओवरसीज बैंक



2. प्राइवेट बैंक (Private Bank)


यस बैंक

बंधन बैंक

फेडरल बैंक

इंडसइंड बैंक

कर्नाटक बैंक

नैनीताल बैंक 

सीएसबी बैंक

ऐक्सिस बैंक 

डीसीबी बैंक

धनलक्ष्मी बैंक

आरबीएल बैंक

करूर वैश्य बैंक

एचडीएफसी बैंक 

कोटक महिंद्रा बैंक

साउथ इंडियन बैंक

आईडीबीआई बैंक

सिटी यूनियन बैंक

जम्मू और कश्मीर बैंक

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक

आईसीआईसीआई बैंक

तमिलनाडु मर्केंटाइल बैंक



3. विदेशी बैंक (Foreign Bank)


वूरी बैंक

सर्बैंक

पीटी बैंक

सिटी बैंक

देउत्शे बैंक

एसबीएम बैंक

शिनहान बैंक

चीन का बैंक

कूकमिन बैंक

सोसाइटी जनरल

स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक

कतर नेशनल बैंक

बैंक ऑफ सीलोन

एबी बैंक लिमिटेड

बीएनपी पारिबास

क्रेडिट सुइस एजी

केईबी हाना बैंक

बैंक ऑफ अमेरिका

जेपी मॉर्गन चेस बैंक

जेएससीवीटीबी बैंक

सोनाली बैंक लिमिटेड

दोहा बैंक क्यूपीएससी

अमीरात बैंक एनबीडी

फर्स्टरैंड बैंक लिमिटेड

एचएसबीसी लिमिटेड

कॉपरेटिव राबो बैंकयू.ए

बैंक ऑफ नोवा स्कोटिया

बार्कलेज बैंक पीएलसी

मशरेक बैंक पीएससी

मिजुहो बैंक लिमिटेड

एमयूएफजी बैंक लिमिटेड

नेटवेस्ट मार्केट्स पीएलसी

वेस्टपैक बैंकिंग कॉर्पोरेशन

अबू धाबी बैंक पीजेएससी

सीटीबीसी बैंक कंपनी लिमिटेड

डीबीएस बैंक इंडिया लिमिटेड

बैंक ऑफ बहरीन और कुवैत

इंडस्ट्रियल बैंक ऑफ़ कोरिया

सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉर्पोरेशन

यूनाइटेड ओवरसीज बैंक लिमिटेड

अबू धाबी कमर्शियल बैंक लिमिटे

क्रुंग थाई बैंक पब्लिक कंपनी लिमिटेड

अमेरिकन एक्सप्रेस बैंकिंग कॉर्पोरेशन

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड बैंकिंग ग्रुप

क्रेडिट एग्रीकोल कॉर्पोरेट निवेश बैंक

इंडस्ट्रियल एंड कमर्शियल बैंक चाइना लिमिटेड



4. क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (Regional Rural Bank)


सौराष्ट्र ग्रामीण बैंक

तमिलनाडु ग्राम बैंक

तेलंगाना ग्रामीण बैंक

त्रिपुरा ग्रामीण बैंक 

उत्कल ग्रामीण बैंक

पंजाब ग्रामीण बैंक 

ओडिशा ग्राम्य बैंक 

केरल ग्रामीण बैंक

महाराष्ट्र ग्रामीण बैंक 

मणिपुर ग्रामीण बैंक 

मेघालय ग्रामीण बैंक 

मिजोरम ग्रामीण बैंक 

नागालैंड ग्रामीण बैंक 

सप्तगिरी ग्रामीण बैंक

आर्यावर्त ग्रामीण बैंक

उत्तराखंड ग्रामीण बैंक

आंध्र प्रगति ग्रामीण बैंक 

उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक

बड़ौदा यूपी ग्रामीण बैंक 

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक

कर्नाटक ग्रामीण बैंक 

मध्यांचल ग्रामीण बैंक 

पश्चिम बंगा ग्रामीण बैंक 

प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक

दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक

हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक 

जम्मू-कश्मीर ग्रामीण बैंक

झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक

पुदुवई भरथियार ग्राम बैंक 

सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक

असम ग्रामीण विकास बैंक 

विदर्भ कोंकण ग्रामीण बैंक

बंगिया ग्रामीण विकास बैंक

बड़ौदा गुजरात ग्रामीण बैंक 

चैतन्य गोदावरी ग्रामीण बैंक 

छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक

बड़ौदा राजस्थान ग्रामीण बैंक

राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक

कर्नाटक विकास ग्रामीण बैंक 

उत्तर बंगा क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक

अरुणाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक 

इलाकाई देहाती ग्रामीण बैंक 

आंध्र प्रदेश ग्रामीण विकास बैंक



5. भुगतान बैंक (Payment Bank)


एयरटेल पेमेंट बैंक

पेटीएम पेमेंट बैंक

जियो पेमेंट बैंक

फिनो पेमेंट बैंक

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक

एनएसडीएल पेमेंट बैंक



FAQ


कमर्शियल बैंक का मतलब क्या होता है?


जो बैंक जनता के धन को जमा और जरूरत पड़ने पर ऋण उपलब्ध कराने के अलावा विभिन्न प्रकार के बैंकिंग सेवाएँ देते हैं, उन बैंकों को कमर्शियल बैंक कहा जाता है ।



कमर्शियल बैंक कितने प्रकार के होते हैं?


कमर्शियल बैंक तीन प्रकार के होते हैं सरकारी क्षेत्र के कमर्शियल बैंक, प्राइवेट क्षेत्र के कमर्शियल बैंक और विदेशी क्षेत्र के कमर्शियल बैंक ।



कमर्शियल बैंक कौन-कौन से हैं?


भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक, इंडियन बैंक, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई, एक्सिस आदि कमर्शियल बैंक है ।



ये भी जानिए:-


केंद्रीय बैंक किसे कहते हैं?

वित्तीय संस्था किसे कहते हैं?

बैंक को हिंदी में क्या कहते हैं?

राष्ट्रीयकृत बैंक किसे कहते हैं?

कमर्शियल बैंक किसे कहते हैं?

वाणिज्यिक बैंक किसे कहते हैं?

बैंक को इंग्लिश में क्या कहते हैं?

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post