सर्व यूपी ग्रामीण बैंक बैलेंस चेक नंबर Sarva Up Gramin Bank Balance Check Number के जरिए घर बैठे अपनी खाता की जानकारी प्राप्त किया जा सकता है । जी हां, यदि सर्व यूपी ग्रामीण बैंक के खाताधारक है तो 18001802223 या 01202303090 पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से मिस कॉल करके खाते की पुरी बैलेंस पता कर सकते हैं । सर्व यूपी ग्रामीण बैंक का बैलेंस चेक करने का नंबर 18001802223 और 01202303090 है, जिसपर मिस काॅल करने के उपरांत मोबाइल फोन पर एक मैसेज आती है, और उस मैसेज में खाते की पूरी बैलेंस देखा जा सकता है ।
सर्व यूपी ग्रामीण बैंक बैलेंस चेक नंबर Sarva Up Gramin Bank Balance Check Number |
सर्व यूपी ग्रामीण बैंक का बैलेंस कैसे चेक करें
1. सर्व यूपी ग्रामीण बैंक बैलेंस चेक करने के लिए अपने खाते से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 18001802223 या 01202303090 नंबर डायल करें ।
2. डायल करने पर थोड़ी देर रिंग होगा फिर कॉल ऑटोमैटिक कट जाने के बाद एक मैसेज आएगा जिसमें खाते की पूरी बैलेंस देख सकते हैं ।
FAQ
सर्व यूपी ग्रामीण बैंक बैलेंस चेक मिस कॉल नंबर क्या है?
सर्व यूपी ग्रामीण बैंक बैलेंस चेक मिस कॉल नंबर 18001802223 या 01202303090 है, जिसपर मिस कॉल देकर खाते की जानकारी पता किया जा सकता है ।
सर्व यूपी ग्रामीण बैंक हेल्पलाइन नंबर क्या है?
सर्व यूपी ग्रामीण बैंक हेल्पलाइन नंबर 01212601250 है ।
सर्व यूपी ग्रामीण बैंक का टोल फ्री नंबर क्या है?
सर्व यूपी ग्रामीण बैंक टोल-फ्री नंबर 18001807777 है ।
ये भी जानिए:-
इलाहाबाद इंडियन बैंक बैलेंस चेक नंबर
यूनियन बैंक बैलेंस चेक करने का नंबर
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया बैलेंस चेक नंबर
इंडियन ओवरसीज बैंक बैलेंस चेक नंबर
मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक बैलेंस चेक नंबर
प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक बैलेंस चेक नंबर
Post a Comment