फेडरल बैंक किस देश का बैंक है Federal Bank Kis Desh ka Bank Hai अधिकांश भारतीय लोग जानना चाह रहे हैं । क्योंकि हमारे देश भारत में अनगिनत बैंक मौजूद है, जिसमें स्वदेशी और विदेशी दोनों प्रकार के बैंक शामिल है । इन बैंकों में फेडरल बैंक भी शामिल है जिसके द्वारा बेहतरीन बैंकिंग सेवाए प्रदान किया जा रहा है । ऐसे में अधिकतर लोग फेडरल बैंक की जानकारी हासिल करने में लगे हुए है । यदि आप भी फेडरल बैंक के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करने आये हैं तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है । हम आपको इस आर्टिकल में विस्तारपूर्वक बताएंगे कि, फेडरल बैंक किस देश का बैंक है और इसके साथ में फेडरल बैंक से संबंधित अन्य जानकारी भी देगें ।
फेडरल बैंक किस देश का बैंक है? |
फेडरल बैंक क्या है इन हिंदी
फेडरल बैंक प्राइवेट क्षेत्र का कमर्शियल बैंक है, जिसके द्वारा कई प्रकार के खाता खोलने की सुविधा तथा लोन देने के कार्य के अलावा विभिन्न प्रकार के बैंकिंग सेवाए प्रदान किया जा रहा है । फेडरल बैंक का मुख्यालय अलुवा, कोच्चि में है और इसकी शाखाए देश के कई राज्यों में फैली हुई है ।
फेडरल बैंक का इतिहास
इस की स्थापना त्रावणकोर कंपनी अधिनियम के तहत 23 अप्रैल 1931 को कुलंगारा पाउलो होर्मिस द्वारा 5000 रूपए की पूंजी के साथ सेंट्रल त्रावणकोर में तिरुवल्ला के पास नेदुमपुरम में त्रावणकोर फेडरल बैंक लिमिटेड के रूप में शुरू किया गया था । जबकि बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1949 की औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद 02 दिसंबर 1949 को इसका नाम फेडरल बैंक लिमिटेड रखा गया । और तब से लेकर अब तक फेडरल बैंक अपनी बेहतरीन बैंकिंग सेवाओ की बदौलत भारत का प्रमुख कमर्शियल बैंक बन चुका है । तथा दिन-प्रतिदिन अपना विस्तार बहुत तेजी से करते जा रहा है ।
FAQ
फेडरल बैंक किस देश का बैंक है?
फेडरल बैंक स्वदेशी भारतीय बैंक है और इसका मुख्यालय अलुवा, कोच्चि में स्थित है ।
फेडरल बैंक किस प्रकार का बैंक है?
फेडरल बैंक देश का प्रमुख कमर्शियल बैंक है ।
क्या फेडरल बैंक एक सरकारी बैंक है?
फेडरल बैंक निजी क्षेत्र का प्राइवेट बैंक है ।
भारत में फेडरल बैंक की शुरुआत किसने की?
भारत में फेडरल बैंक की शुरुआत कुलंगारा पाउलो होर्मिस द्वारा की गई है ।
फेडरल बैंक कितना पुराना है?
फेडरल बैंक लगभग 75 वर्ष पुराना बैंक है ।
फेडरल बैंक की स्पेलिंग क्या है?
फेडरल बैंक की स्पेलिंग “Federal” है ।
फेडरल बैंक का मुख्यालय कहाँ है?
फेडरल बैंक का मुख्यालय अलुवा, कोच्चि में स्थित है ।
क्या मैं फेडरल बैंक में जीरो बैलेंस खाता खोल सकता हूं?
जी हाँ, आप फेडरल बैंक में जीरो बैलेंस बचत खाता खोल सकते हैं ।
फेडरल बैंक कहां पर है?
फेडरल बैंक का हेड ऑफिस अलुवा, कोच्चि में है और इसकी शाखाए देश के लगभग सभी राज्यों में स्थित है ।
फेडरल बैंक का कस्टमर केयर नंबर क्या है?
फेडरल बैंक का कस्टमर केयर नंबर 18004201199 है ।
ये भी जानिए:-
भारत का सबसे छोटा बैंक कौन सा है?
भारत का सबसे अच्छा बैंक कौन सा हैं?
भारत का सबसे सुरक्षित बैंक कौन सा है?
भारत में कुल कितने सरकारी बैंक मौजूद है?
भारत का सबसे अच्छा सरकारी बैंक कौन है?
भारत का सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक कौन सा है?
भारत का सबसे बड़ा सरकारी बैंक कौन सा है?
Post a Comment