गरीब आदमी को कितना लोन मिल सकता है Garib Aadmi Ko Kitna Loan Mil Sakta Hai इसपर चर्चा करना अत्यंत आवश्यक है । क्योंकि देश में अधिकांश लोग गरीब है, और इन्हें पैसों की जरूरत पड़ने पर लोन ही एकमात्र विकल्प बच जाता है । अगर आप भी एक गरीब मज़दूर आदमी है तो पूरी आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े, हम आपको कुछ ऐसी सरकारी योजनाओं के बारे में बताएंगे, जिसे सरकार द्वारा गरीब लोगों की आर्थिक जरूरतो को ध्यान में रखकर लाया है । इन योजनाओं के अंतर्गत गरीब व्यक्ति अपनी निजी कामों या रोजगार के लिए बैंक से लोन प्राप्त कर सकता है । तो आइये इन गरीब लोन योजनाओं के बारे में विस्तार से जानते हैं ।
गरीब आदमी को कितना लोन मिल सकता है? |
एक गरीब आदमी को कितना लोन मिल सकता है?
एक गरीब आदमी को कितना लोन मिल सकता है नीचे दिए गए निम्नलिखित योजनाओं से समझ सकते हैं-
1. प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के लघु व्यापार से संबंधित फुटपाथ विक्रेताओं को पहली बार 12 महीनों की समय अवधि के लिए 10000 रुपये तक का लोन दिया जाता है । और इस लोन राशि को समय पर भुगतान करने पर दूसरी बार में 20,000 रुपये तक और तीसरी बार में 50,000 रुपये तक का लोन दिया जाता है ।
2. पीएम विश्वकर्मा योजना
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना भारत सरकार की एक ऐसी लोन योजना है, जिसके अंतर्गत कारीगर और हस्तशिल्प श्रमिक पहली चरण में 01 लाख रूपए तक का ब्याज मुक्त लोन प्राप्त कर सकता है । वहीं द्वितीय चरण में 02 लाख रुपये तक 5 प्रतिशत ब्याज की दर लें सकता है । इस योजना का लाभ लेने के लिए पीएम विश्वकर्मा के ऑफिशियल बेवसाइट पर रजिस्टर्ड किया जा सकता है ।
3. प्रधानमंत्री गरीब मुद्रा लोन योजना
मुद्रा योजना भारत सरकार की एक महत्वाकांक्षी लोन योजना है, जिसके अंतर्गत बेरोजगारों को व्यवसाय शुरू या व्यवसाय को विस्तार करने के लिए 50000 से लेकर 10 लाख रूपए तक लोन लेने की सुविधा देता है । इस योजना का लाभ लेने के लिए सरकारी बैंक, प्राइवेट बैंक, ग्रामीण बैंक, काॅपरेटिव बैंक में आवेदन किया जा सकता है ।
4. प्रधानमंत्री किसान क्रेडिट योजना
प्रधानमंत्री किसान क्रेडिट कार्ड योजना एक प्रकार का ऐसी लोन योजना है, जिसके अंतर्गत खेतिहर किसानों को अधिकतम 03 लाख रूपए तक का लोन दिया जाता है । इस योजना में खेती करने वाले किसानों के आलावा मछली पालन, मुर्गी पालन एवं इसी प्रकार अन्य व्यवसाय से जुड़े लोग भी आवेदन कर सकते हैं ।
FAQ
गरीब आदमी को किस प्रकार का लोन मिल सकता है?
गरीब मज़दूर आदमी को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री गरीब मुद्रा लोन योजना, प्रधानमंत्री किसान क्रेडिट योजना से लोन मिल सकता है ।
एक आम आदमी को कितना लोन मिल सकता है?
एक आम आदमी को मुद्रा लोन के तहत 50 हज़ार से लेकर 10 लाख रूपए तक लोन मिल सकता है ।
मजदूरी करने वाले को लोन कैसे मिलेगा?
मजदूरी करने वाला आदमी अपने नजदीकी बैंक में सरकार द्वारा चलाई जाने वाली योजनाओं के अंतर्गत लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं ।
ये भी जानिए:-
मुद्रा लोन कितने प्रकार के होते हैं?
किराना दुकान के लिए लोन कैसे लें
मुद्रा लोन के लिए कौन कागज चाहिए?
मुद्रा लोन कितने दिन में मिल जाता है?
पंजाब नेशनल बैंक होम लोन दस्तावेज
परचून की दुकान के लिए लोन कैसे लें?
बड़ौदा बैंक से 50000 का लोन कैसे मिलगा
Post a Comment