चालू खाता में कितना ब्याज मिलता है?

चालू खाता में कितना ब्याज मिलता है (Chalu Khata Me Kitna Byaj Milta Hai) जानने आये हैं तो आपका स्वागत है । दोस्तों किसी भी बैंक में मुख्य रूप से बचत खाता, चालू खाता, सावधि खाता, आवर्ती खाता खुलवाये जा सकते हैं, परंतू अन्य खातों के मुक़ाबले चालू खाते में किसी प्रकार का ब्याज नही मिलता है, लेकिन इस खातें में प्रतिदिन जमा और निकासी पर प्रतिबंध नही होता है । चालू खाता खासतौर पर व्यापार करने वाले व्यक्ति या छोटे-बड़े कंपनी और संस्थाओ द्वारा खुलवाये जाते है, क्योंकि उनलोगों को प्रत्येक दिन किसी भी वक्त जमा या निकासी करना होता है । 




चालू खाता में कितना ब्याज मिलता है?
चालू खाता में कितना ब्याज मिलता है?




1. किस खाते पर बैंक ब्याज नहीं देती है?


चालू खाते पर बैंक किसी प्रकार का ब्याज नही देती है ।



2. चालू खाते के फायदे और नुकसान क्या है?


चालू खाते में जमा निकासी को लेकर किसी प्रकार का प्रतिबंध नही होता है, और इस खाता के लिए ऑभरड्राप्ट की सुविधा मिल जाती है, जिसके तहत खाताधारक अपने खाते में जमा रकम से अधिक निकाल सकता है, परंतु इस खाते का सबसे बड़ा नुकसान इसमें जमा धन पर ब्याज नही मिलता है ।




ये भी जानिए:-


SBI सेविंग अकाउंट में कितना ब्याज मिलता है?

PNB सेविंग अकाउंट में कितना ब्याज मिलता है?

BOI सेविंग अकाउंट में कितना ब्याज मिलता है?

HDFC सेविंग अकाउंट में कितना ब्याज मिलता है?

पोस्ट ऑफिस में खाता कितने रुपए से खुलता है?

पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट में कितना ब्याज मिलता है?

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post