BOB सेविंग अकाउंट में कितना ब्याज मिलता है?

BOB सेविंग अकाउंट में कितना ब्याज मिलता है (BOB Saving Account Me Kitna Byaj Milta Hai) जानने आये हैं तो आपका स्वागत है । दोस्तों BOB यानी बैंक ऑफ बड़ौदा हमारे देश भारत का पुराना और प्रसिद्ध सरकारी क्षेत्र का बैंक हैं, जिसमें प्रत्येक भारतीय अपना खाता खुलवाना पसंद करते हैं, क्योंकि इसमें पैसे डूबने की आशंका ना के बराबर है । यदि आप बैंक ऑफ बड़ौदा के सेविंग अकाउंट होल्डर हैं या इसमें अपना सेविंग अकाउंट खुलवाने से पहले बैंक ऑफ बड़ौदा सेविंग अकाउंट में कितना ब्याज मिलता है जानना चाहते हैं तो पूरी लेख जरूर पढ़े, मैं इस लेख में बताने जा रहा हूँ बैंक ऑफ बड़ौदा सेविंग अकाउंट पर कितना ब्याज देता है



BOB सेविंग अकाउंट में कितना ब्याज मिलता है?
BOB सेविंग अकाउंट में कितना ब्याज मिलता है?




बैंक ऑफ बड़ौदा सेविंग अकाउंट इंटरेस्ट रेट 2023


बैंक ऑफ बड़ौदा सेविंग अकाउंट पर सालाना निम्नलिखित प्रकार ब्याज देती है, जो की यह शर्ते 10 नंबर 2022 से लागू है-


1 लाख रूपए तक - 2.75 फीसदी


1 लाख से अधिक 10 करोड़ के नीचे - 2.75 फीसदी


10 करोड़ से लेकर 50 करोड़ के नीचे - 2.75 फीसदी


50 करोड़ से लेकर 100 करोड़ के नीचे - 3.00 फीसदी


100 करोड़ से लेकर 200 करोड़ के नीचे - 3.00 फीसदी


200 करोड़ से लेकर 500 करोड़ के नीचे - 3.05 फीसदी


500 करोड़ से लेकर 1000 करोड़ के नीचे - 3.35 फीसद


1000 करोड़ और इससे अधिक पर - 3.35 फीसदी




ये भी जानिए:-


चालू खाता में कितना ब्याज मिलता है?

SBI सेविंग अकाउंट में कितना ब्याज मिलता है?

PNB सेविंग अकाउंट में कितना ब्याज मिलता है?

BOI सेविंग अकाउंट में कितना ब्याज मिलता है?

HDFC सेविंग अकाउंट में कितना ब्याज मिलता है?

पोस्ट ऑफिस में खाता कितने रुपए से खुलता है?

पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट में कितना ब्याज मिलता है?

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post