सबसे अच्छा एटीएम कार्ड कौन सा होता है?

सबसे अच्छा एटीएम कार्ड कौन सा होता है (Sabse Achha Atm Card kaun Sa Hota Hai) जानने आये है तो आपको अच्छी तरह पता अधिकांश लोग डेबिट कार्ड को एटीएम कार्ड कहते है । हमारें देश भारत में मौजूद सभी कमर्शियल बैंक भिन्न-भिन्न नामों के साथ रूपय, वीज़ा, मास्टर, मैस्ट्रो इत्यादी पेमेंट नेटवर्क पर कार्य करने वाला डेबिट कार्ड यानी एटीएम कार्ड जारी करती है । ऐसे में जब हम अपने बैंक शाखा में एटीएम कार्ड के लिए आवेदन करते हैं तो बैंक कर्मचारी द्वारा कोई भी एटीएम कार्ड थमा दिया जाता है, जो की हमारें फायदे के मुताबिक सही नही होता है । ऐसें में अत्यंत आवश्यक है की बैंक में एटीएम कार्ड के लिए आवेदन करने से पहले कौन सा एटीएम कार्ड सबसे अच्छा होता है जान लेना चाहिए । यदि आपको पता नही है सबसे बेस्ट एटीएम कार्ड कौन सा होता है तो पुरी आर्टिकल को जरूर पढ़े, क्योंकि मैं इस लेख में विस्तारपूर्वक बताने जा रहां हूँ एटीएम कार्ड कौन सा अच्छा होता है (ATM Card Kaun Sa Achha Hota Hai)



सबसे अच्छा एटीएम कार्ड कौन सा होता है?
सबसे अच्छा एटीएम कार्ड कौन सा होता है?





सबसे अच्छा एटीएम कार्ड कौन सा होता है (Sabse Achha Atm Card kaun Sa Hota Hai)


राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सबसे अच्छा एटीएम कार्ड निम्नलिखित प्रकार के होते हैं:-


रूपए कार्ड (Rupay Card)


राष्ट्रीय स्तर पर सबसे अच्छा एटीएम कार्ड की बात किया जाए तो रूपय कार्ड स्वदेशी पेमेंट नेटवर्क "नेशनल पेमेंट कार्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI)" के प्रोडक्ट है और इन्ही के निगरानी में पेमेंट प्रकिया को पुरा किया जाता है, इसलिए रूपए कार्ड को स्वदेशी कार्ड भी कहा जाता है, इसलिए बैंकों द्वारा खाताधारकों को सबसे ज्यादा रूपय कार्ड उपयोग करने की पेशकश किया जाता है, क्योंकि रूपए कार्ड स्वदेशी कार्ड है, और इस कार्ड के लिए बैंक सालाना मामुली शुल्क चार्ज करती है । रूपए कार्ड का उपयोग एटीएम मशीन से कैस निकासी और जमा, स्वैप मशीन के जरिए बिल पेमेंट, और भारतीय वेबसाइट पर किसी भी प्रकार के ख़रीदारी पर बिल का भुगतान किया जा सकता है, लेकिन यहां पर याद रखने योग्य बाते है रूपए एटीएम कार्ड उनलोगों के लिए बेहतर है जो सिर्फ देश में उपयोग करना चाहते है, क्योंकि रूपए एटीएम कार्ड विदेशों में मान्य नही है ।


वीज़ा कार्ड (Visa Card)


अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सबसे अच्छा एटीएम कार्ड की बात किया जाए तो मास्टर कार्ड, वीज़ा कार्ड, मैस्ट्रो कार्ड ये सभी विदेशी पेमेंट नेटवर्क पर कार्य करता है, और ये कार्ड लगभग सभी देशों में मान्य है, लेकिन इनमें से सबसे अच्छी कार्ड वीज़ा एटीएम कार्ड होता है, क्योंकि इसका पेमेंट नेटवर्क अमेरिका की फाइनेंस मल्टी नेशनल कंपनी है, जिसका पेमेंट प्रक्रिया बहुत तेज और सुरक्षित है, इसलिए भारत में इंटरनेशनल कार्ड के रूप में वीज़ा कार्ड को सबसे अधिक पसंद किया जाता है, क्योंकि वीज़ा एटीएम कार्ड का उपयोग देश के साथ-साथ विदेशों के एटीएम मशीन से कैस निकासी, स्वैप के जरिए होटल, पेट्रोल पंप, रेस्टोरेंट इत्यादी स्थानों पर बिल पेमेंट, एवं नेशनल इंटरनेशनल वेबसाइट पर किसी भी प्रकार के ख़रीदारी में उपयोग में लाया जा सकता है । यदि कोई व्यक्ति देश-विदेश यात्रा या इंटरनेशनल साईटस पर शापिंग करता है तो उनके लिए वीज़ा एटीएम कार्ड एक अच्छा विकल्प है ।



(Note- शायद आप समझ गये होंगे कौन सा एटीएम कार्ड अच्छा होता है, फिर भी अपने बैंक से एटीएम कार्ड लेने से पहले बैंक के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर कार्ड के नाम और किस नेटवर्क पर कार्य करता है, एवं लिमिटेशन वगैरह-वगैरह जानकारी अवश्य हासिल करें)



ये भी जानिए:-


एटीएम कार्ड क्या है?

एटीएम कार्ड कैसे बनता है?

एटीएम कार्ड कितनी उम्र में बनता है?

एटीएम कार्ड कितने प्रकार के होते हैं?

एटीएम मशीन कितने प्रकार के होते है?

एटीएम कार्ड के लिए आवेदन कैसे लिखें?

एटीएम कार्ड कितने दिन में बनकर आता है?

एटीएम कार्ड बनाने के लिए क्या-क्या लगता है?

वर्चुअल और फिजिकल कार्ड में क्या अंतर है?

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post