जियो पेमेंट बैंक का मालिक कौन है (JIO Payment Bank Ka Malik Kaun Hai) जानने आये है तो आपका स्वागत है । दोस्तों जियो पेमेंट बैंक एक भारतीय भुगतान बैंक है, जिसे रिलायंस इंडस्ट्रीज द्वारा संचालित किया जा रहा है, और इसका मालिक मुकेश अंबानी जी है, जिनका नाम दुनिया के अमीर व्यक्तियों में लिया जाता है । हमारे देश के सर्वोच्च बैंक रिज़र्व बैंक द्वारा रिलायंस इंडस्ट्रीज को जियो पेमेंट बैंक परिचालन हेतु वर्ष 2015 में लाईसेंस दिया था, जिसके बाद संपूर्ण रूप से 3 अप्रैल 2018 में जियो पेमेंट बैंक को रिलांयस इंडस्ट्रीज द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर लांच किया था । अंतत: जियो पेमेंट बैंक से संबंधित अधिक से अधिक जानकारी के लिए संपूर्ण आर्टिकल को अवश्य पढ़े ।



जियो पेमेंट बैंक का मालिक कौन है (JIO Payment Bank Ka Malik Kaun Hai)
जियो पेमेंट बैंक का मालिक कौन है (JIO Payment Bank Ka Malik Kaun Hai)




1. JIO फुलफॉर्म क्या है?


JIOl का फुलफॉर्म Joint Implementation Opportunities है, जिसे हिंदी में संयुक्त कार्यान्वयन के अवसर कहा जाता है ।



2. जियो किस देश की कंपनी है?


जियो भारत की कंपनी है ।



3. जियो कंपनी सरकारी है या प्राइवेट?


जियो एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है ।



4. जियो पेमेंट बैंक का टैगलाईन क्या है?


जियो पेमेंट बैंक का टैगलाईन 'आपके सभी भुगतानों के लिए आपका दैनिक बैंक' है ।



5. जियो पेमेंट बैंक कस्टमर केयर नंबर क्या है?


जियो पेमेंट बैंक कस्टमर केयर नंबर 1800 891 9999 है ।



6. जियो पेमेंट बैंक का मुख्यालय कहां है?


जियो पेमेंट बैंक का मुख्यालय नवी मुंबई में स्थित है ।



7. जियो पेमेंट बैंक के चेयरमैन कौन है?


जियो पेमेंट बैंक के चेयरमैन विवेक भंडारी है ।



8. जियो पेमेंट बैंक के सीईओ कौन है?


जियो पेमेंट बैंक के एमडी और सीईओ एच. श्रीकृष्णन है ।




ये भी जानिए:-


उत्कर्ष बैंक का मालिक कौन है?

गूगल पे का मालिक कौन है?

एयू स्माॅल बैंक का मालिक कौन है?

फिनो पेमेंट बैंक का मालिक कौन है?

पेटीएम पेमेंट बैंक का मालिक कौन है?

कोटक महिंद्रा बैंक का मालिक कौन है?

एयरटेल पेमेंट बैंक का मालिक कौन है?

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का मालिक कौन है?

Post a Comment