नाबार्ड का मालिक कौन है NABARD Ka Malik Kaun Hai

नाबार्ड का मालिक कौन है NABARD Ka Malik Kaun Hai सरल शब्दों में बात किया जाए तो वर्तमान समय में नाबार्ड का मालिक भारत सरकार है । नाबार्ड की स्थापना भारतीय संसद द्वारा पारित राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक अधिनियम, 1981 के तहत तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 100 करोड़ की आरंभिक पूंजी के साथ 05 नवंबर 1982 को राष्ट्र की सेवा में समर्पित किया था, और अभी हाल ही में भारत सरकार और रिज़र्व बैंक के बीच शेयर पूँजी की हिस्सेदारी में संशोधन के बाद नाबार्ड भारत सरकार के पूर्ण स्वामित्व में है, एवं 31 मार्च 2021 में नाबार्ड की चुकता पूंजी 15,080 करोड़ रूपए हो गई है । अंतत: नाबार्ड से संबंधित अन्य जानकारी के लिए संपूर्ण आर्टिकल को जरूर पढ़े । 




नाबार्ड का मालिक कौन है NABARD Ka Malik Kaun Hai
नाबार्ड का मालिक कौन है NABARD Ka Malik Kaun Hai






1. नाबार्ड का पुरा नाम क्या है?


नाबार्ड का पुरा नाम राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक है ।



2. नाबार्ड की स्थापना किस अधिनियम के तहत हुई?


नाबार्ड की स्थापना राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक अधिनियम, 1981 के तहत हुई है ।



3. नाबार्ड के संस्थापक कौन है?


नाबार्ड के संस्थापक भारत सरकार है ।



4. नाबार्ड के ओनर कौन है?


नाबार्ड के ओनर भारत सरकार है ।



5. नाबार्ड की स्थापना किस समिति के सिफारिश पर हुई है ।


नाबार्ड की स्थापना श्री बी. शिवरामन की अध्यक्षता वाली समिति के सिफारिश पर हुई है ।




ये भी जानिए:-


नाबार्ड का मुख्यालय कहां है?

नाबार्ड के प्रमुख कार्य क्या है?

नाबार्ड के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?

नाबार्ड की स्थापना किसने किया?

नाबार्ड के वर्तमान अध्यक्ष कौन है?

नाबार्ड कार्यालय की संख्या कितनी है?

नाबार्ड के पहली महिला अध्यक्ष कौन थी?

नाबार्ड की स्थापना किस पंचवर्षीय योजना में हुई?

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post