आईआरडीए क्या है What Is IRDA In Hindi प्रत्येक भारतीय को अवश्य ही पता होनी चाहिए, जी हां दोस्तों सबसे पहले आईआरडीए फुलफॉर्म की बात किया जाए तो IRDA फुलफॉर्म इन इंग्लिश इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट ऑथोरिटी है, जिसे हिंदी में बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण भी कहा जाता है । भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (IRDA) देश का ऐसी सर्वोच्च संस्था है जो भारत में बीमा क्षेत्र का पर्यवेक्षण और नियमन करता है और इसका मुख्य उद्देश्य पॉलिसीधारकों के हितों की रक्षा करना और देश में बीमा के विकास को सुनिश्चित करना है, यानी जब बीमा उद्योग को विनियमित करने की बात आती है, तो आईआरडीए न केवल जीवन बीमा को देखता है, बल्कि देश के अंदर कार्य करने वाली सामान्य बीमा कंपनियों को भी देखता है ।
आईआरडीए क्या है What Is IRDA In Hindi |
1. IRDA फुलफॉर्म क्या है?
IRDA फुलफॉर्म इन इंग्लिश Insurance Regulatory And Development Authority है, और आईआरडीए फुलफॉर्म इन हिंदी बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण है ।
2. भारत में आईआरडीए की स्थापना कब हुई?
भारत में आईआरडीए की स्थापना संसद द्वारा पारित "बीमा विनयामक और विकास प्राधिकरण अधिनियम, 1999 द्वारा वर्ष 1999 में हुई थी ।
3. आईआरडीए का मुख्यालय कहां है?
आईआरडीए का मुख्यालय हैदराबाद, तेलंगाना भारत में स्थित है ।
4. आईआरडीए के वर्तमान अध्यक्ष कौन है?
आईआरडीए के वर्तमान अध्यक्ष देबाशीष पांडा है ।
5. आईआरडीए के कार्य क्या है?
आईआरडीए का मुख्य कार्य भारत में बीमा क्षेत्र की देखरेख करना और पॉलिसीधारकों के हितों की रक्षा करना है ।
ये भी जानिए:-
भारत का पहला बीमा कंपनी कौन सा है?
भारत में बीमा क्षेत्र की शुरुआत कब हुई?
भारत में जीवन बीमा कंपनियो की सूची
हमारें देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी कौन सी है?
Post a Comment