जम्मू एंड कश्मीर बैंक सरकारी है या प्राइवेट? (Jammu And Kashmir Bank Sarkari Hai Ya Private) जानने आयें है तो आपका बहुत-बहुत स्वागत है, दोस्तों जम्मू जम्मू एंड कश्मीर बैंक भारत का पुराना निजी क्षेत्र का अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक है, इस बैंक की शुरुआत महाराजा हरि सिंह के द्वारा 01 अक्टूबर 1938 को स्थापित किया गया था । 31 जुलाई, 2021 के अनुसार जम्मू एंड कश्मीर बैंक की लगभग 957 शाखाए और 1386 एटीएम देश के 18 राज्यों और 4 केंद्र शासित प्रदेशों में फैली हुई है, और इस बैंक द्वारा ग्राहकों को कॉर्पोरेट बैंकिंग, खुदरा बैंकिंग, व्यक्तिगत ऋण और बीमा, परिवहन ऋण, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, आदि जैसी बैंकिंग सुविधाए प्रदान किया जा रहा है । अंतत: जम्मू एंड कश्मीर बैंक से संबंधित अधिक जानकारी के लिए पुरी आर्टिकल को अवश्य पढ़े ।



जम्मू एंड कश्मीर बैंक सरकारी है या प्राइवेट (Jammu And Kashmir Bank Sarkari Hai Ya Private)
जम्मू एंड कश्मीर बैंक सरकारी है या प्राइवेट (Jammu And Kashmir Bank Sarkari Hai Ya Private)




1. जम्मू एंड कश्मीर बैंक की स्थापना कब हुई थी?


जम्मू एंड कश्मीर बैंक की स्थापना 01 अक्टूबर 1938 में हुई थी ।



2. जम्मू एंड कश्मीर बैंक के संस्थापक कौन है


जम्मू एंड कश्मीर बैंक के संस्थापक महाराजा हरि सिंह है ।



3. जम्मू एंड कश्मीर बैंक सरकारी है या प्राइवेट?


जम्मू एंड कश्मीर बैंक भारत का पुराना प्राइवेट बैंक है ।



4. जम्मू एंड कश्मीर बैंक का मुख्यालय कहाँ है?


जम्मू एंड कश्मीर बैंक का मुख्यालय श्रीनगर, कश्मीर, भारत में स्थित है ।



5. जम्मू एंड कश्मीर बैंक का सीईओ कौन है?


जम्मू एंड कश्मीर बैंक के एमडी और सीईओ बलदेव प्रकाश है । 



6. जम्मू एंड कश्मीर बैंक का मालिक कौन है?


इस बैंक का मालिक भारत सरकार के वित्त मंत्रालय और जम्मू एंड कश्मीर सरकार है ।



7. जम्मू एंड कश्मीर बैंक की कुल संपत्ति कितनी है?


2020 के मुताबिक जम्मू एंड कश्मीर बैंक की कुल संपत्ति 1.2 लाख करोड़ रूपए से अधिक है ।






ये भी जानिए:- 


नैनीताल सरकारी है या प्राइवेट?

डीसीबी बैंक सरकारी है या प्राइवेट?

कर्नाटक बैंक सरकारी है या प्राइवेट?

सीएसबी बैंक सरकारी है या प्राइवेट?

धनलक्ष्मी बैंक सरकारी है या प्राइवेट?

आरबीएल बैंक सरकारी है या प्राइवेट?

करूर वैश्य बैंक सरकारी है या प्राइवेट?

सिटी यूनियन बैंक सरकारी है या प्राइवेट?

आईडीबीआई बैंक सरकारी है या प्राइवेट?

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक सरकारी है या प्राइवेट?

Post a Comment